
स्थान – हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय हरिद्वार दौरे के दौरान सियासत गरमा गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराकर विरोध प्रदर्शन किया,


हालांकि भारी पुलिस बल ने उन्हें ऋषिकुल तिराहे पर ही रोक दिया, जहां जमकर नारेबाजी हुई।

कांग्रेस जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के काफिले को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया।

प्रदर्शन के दौरान अंकिता भंडारी मर्डर केस और प्रयागराज में शंकराचार्य से कथित बदसुलूकी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखे सवाल उठाए गए।


स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरती और करीब तीन दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीवीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा कारणों से प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई।

वहीं कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार जनहित के सवालों से ध्यान हटाने के लिए विपक्ष की आवाज दबा रही है।

