सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में एसआईटी ने काशीपुर में परिजनों के बयान दर्ज किए

सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में एसआईटी ने काशीपुर में परिजनों के बयान दर्ज किए

लोकेशन…काशीपुर
ब्यूरो रिपोर्ट

प्रदेश के चर्चित सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में आज एसआईटी टीम एसपी चम्पावत अजय गणपति के नेतृत्व में काशीपुर पहुंची और दिवंगत किसान सुखवंत सिंह के परिजनों के बयान दर्ज किए।

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह ने जमीन की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में मानसिक तनाव के चलते नैनीताल जिले के काठगोदाम स्थित एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह द्वारा जारी किया गया वीडियो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना था।

इस घटना के बाद सरकार ने आईजी एसआईटी नीलेश आनंद भरने के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। कल एसआईटी टीम ने काठगोदाम के घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

आज चम्पावत में तैनात एसपी अजय गणपति के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों और अन्य साक्षियों के साथ बातचीत कर बयान दर्ज किए।

मीडिया से बातचीत में अजय गणपति ने बताया कि दोनों मामलों के लिए नीलेश आनंद भरने के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित सभी दस्तावेज टीम के कब्जे में ले लिए गए हैं।

अजय गणपति ने आगे बताया कि बीते दिन पूरी टीम ने काठगोदाम स्थित वास्तविक घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि आज पूरी टीम मृतक के घर जाकर परिजनों और अन्य साक्षियों से डिटेल में बातचीत कर उनके बयान दर्ज कर रही है, ताकि मामले की जांच पूरी निष्पक्षता और विस्तार से की जा सके।