
रिपोर्टर पंकज सक्सेना
हल्द्वानी



हल्द्वानी में आज ऊंचा पुल के पास एमबी आज टेक्नोलॉजी परीक्षा केंद्र के बाहर आईटीआई में उप परीक्षा ना होने से नाराज छात्र छात्राओं ने कॉलेज के बाहर हंगामा काटा वहीं छात्रों का कहना था कि हम लोग काशीपुर रामनगर गणेशपुर गदरपुर खटीमा से आईटीआई के छात्र हैं


हमारी ऑनलाइन आज परीक्षा हल्द्वानी में होनी थी लेकिन परीक्षा केंद्र पर बताया गया कि आपकी परीक्षा नहीं हो पाएगी क्योंकि सरवर नहीं लग पा रहा है

जिसके बाद छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा काटा छात्रों का आरोप है कि हमारे द्वारा पूरी फीस भरने के बाद भी ऑनलाइन परीक्षा कराई जा रही है

और हमको यहां पर परीक्षा नहीं दिया जा रहा है जबकि हमारे परीक्षा प्रवेश पत्र भी जमा कर दिए गए हैं वहीं परीक्षा संचालक का कहना था कि सरवर खराब होने के कारण हमारी इसमें कोई गलती नहीं जिस कारण सिंह की परीक्षा नहीं हो पाएगी


हमारा केवल टाइप होता है कि हम ऑनलाइन सभी विभागों की परीक्षा कराएं सर्वर खराब हो गया है तो इसमें कोई गलती नहीं वही खबर लिखे जाने तक सभी छात्र छात्राएं परीक्षा केंद्र पर खड़े थे



