
स्थान – विकासनगर
ब्यूरो रिपोर्ट

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली विकासनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। आरोपी के कब्जे से करीब 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।


जानकारी के अनुसार, कोतवाली विकासनगर पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक शातिर नशा तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 32 वर्षीय इंतजार उर्फ जादू, निवासी जीवनगढ़, विकासनगर के रूप में हुई है।


पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के पास से लगभग 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पूर्व में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि स्मैक की सप्लाई कहां से लाई जा रही थी और इस अवैध कारोबार में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

विकासनगर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का स्पष्ट कहना है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और नशे के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।


