अंकिता भंडारी प्रकरण पर राज्यव्यापी बंद का मिला-जुला असर, उत्तरकाशी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

अंकिता भंडारी प्रकरण पर राज्यव्यापी बंद का मिला-जुला असर, उत्तरकाशी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

स्थान – उत्तरकाशी
ब्यूरो रिपोर्ट

अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद का उत्तराखंड में मिला-जुला असर देखने को मिला। कई स्थानों पर बंद का आंशिक प्रभाव रहा, जबकि कुछ क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य बना रहा।

उत्तरकाशी जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर बाजार बंद कराकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नगर बाजार में पैदल मार्च निकाला।

मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सीबीआई जांच की आवाज बुलंद की और सरकार पर मामले को दबाने के आरोप लगाए।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक की कार्रवाई से यह साफ नहीं हो पा रहा है कि सरकार वास्तव में पीड़िता को न्याय दिलाने के प्रति गंभीर है।

कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट मांग रखी कि इस मामले में सीबीआई जांच अनिवार्य की जाए। साथ ही यह जांच उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए, ताकि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके।

उन्होंने कहा कि जब तक न्यायिक निगरानी में जांच नहीं होगी, तब तक पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिलने का भरोसा नहीं हो सकता। कांग्रेस ने सरकार से इस मांग पर तुरंत निर्णय लेने की अपील की।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि अंकिता भंडारी के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। दोषियों को किसी भी कीमत पर बचने न दिया जाए और उन्हें कानून के अनुसार कड़ी सजा मिले।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोहराया कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों को अनसुना किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।