अंकिता भंडारी प्रकरण पर प्रदेश बंद बेअसर, हरिद्वार जनपद में सामान्य रहा जनजीवन

अंकिता भंडारी प्रकरण पर प्रदेश बंद बेअसर, हरिद्वार जनपद में सामान्य रहा जनजीवन

स्थान – हरिद्वार

ब्यूरो रिपोर्ट

अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर कई राजनीतिक दलों द्वारा प्रदेश बंद का आह्वान किया गया था। इसके तहत आज पूरे उत्तराखंड में बंद की अपील की गई, लेकिन जनपद हरिद्वार में इसका असर न के बराबर देखने को मिला। अधिकांश क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य बना रहा।

हरिद्वार शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानें खुली रहीं और रोजमर्रा की गतिविधियां सामान्य रूप से चलती रहीं। ज्वालापुर बाजार में व्यापारिक गतिविधियां निर्बाध रहीं, वहीं हरिद्वार रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भी यात्रियों की आवाजाही और अन्य गतिविधियां सामान्य देखी गईं।

ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में भी बंद का खास असर नजर नहीं आया। रुड़की से लेकर झबरेड़ा तक बाजार खुले रहे और व्यापारियों ने रोज की तरह अपने प्रतिष्ठान खोले। यातायात भी पूरी तरह सुचारू रहा और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य बनी रही।

प्रदेश बंद के आह्वान के बावजूद आम जनता ने दैनिक कार्यों को प्राथमिकता दी। स्कूल, कार्यालय और अन्य आवश्यक सेवाएं भी सामान्य रूप से संचालित होती रहीं। कहीं से भी जबरन बंद या अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं मिली।

हालांकि, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। हरिद्वार जनपद के संवेदनशील इलाकों, प्रमुख चौराहों और बाजार क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार गश्त की गई और स्थिति पर नजर रखी गई। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या जबरन बंद की कोशिश न हो।

इस संबंध में एसएसपी हरिद्वार ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने या कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी शांति व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कुल मिलाकर, अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर किए गए प्रदेश बंद का हरिद्वार जनपद में खास असर नहीं दिखा और दिनभर जनजीवन सामान्य बना रहा, जबकि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।