
स्थान – हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

सांसद डॉ. नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाना और आम जनता में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना था।

बैठक में सांसद नरेश बंसल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अब जनपद के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि यह कदम सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और हेलमेट उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है।

इसके अलावा, बैठक में ब्लैक स्पॉट्स का त्वरित सुधार, दुर्घटनाजनक क्षेत्रों में साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर और क्रॉस बैरियर लगाने के निर्देश भी दिए गए।

सड़क सुरक्षा के तहत प्रेशर हॉर्न के उपयोग पर सख्ती बरतने का भी आदेश अधिकारियों को दिया गया।


बैठक में परिवहन विभाग द्वारा रोड सेफ्टी कैलेंडर जारी किया गया और सभी अधिकारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता वाहन रैली को सांसद डॉ. नरेश बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में सड़क सुरक्षा के महत्व और नियमों का पालन करने के संदेश को आम जनता तक पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और स्थानीय लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।
सांसद नरेश बंसल ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन का नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं से बचाव में योगदान दें।

इस बैठक और जागरूकता रैली के बाद जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों और जनता दोनों में सक्रियता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

