
स्थान – हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े मामले में अभिनेत्री उर्मिला सनावर से आज हरिद्वार में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने करीब छह घंटे तक गहन पूछताछ की।


पुलिस टीम उर्मिला सनावर को देहरादून से हरिद्वार लेकर पहुंची थी, जहां एसआईटी ने उनसे मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से सवाल किए।

लंबी पूछताछ के बाद उर्मिला सनावर स्वयं मीडिया के सामने आईं और जांच को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि एसआईटी द्वारा उनसे जो भी प्रश्न पूछे गए, उनके सभी उत्तर उन्होंने पूरी स्पष्टता और ईमानदारी के साथ दिए हैं।

उर्मिला ने बताया कि उनके पास इस मामले से जुड़ी जितनी भी जानकारी थी, वह पूरी तरह से जांच टीम के साथ साझा कर दी गई है।

ऑडियो रिकॉर्डिंग मामले को लेकर उर्मिला सनावर ने कहा कि जिस ऑडियो को लेकर सवाल उठ रहे हैं, उससे संबंधित रिकॉर्डिंग और उससे जुड़ी पूरी जानकारी भी उन्होंने एसआईटी को सौंप दी है।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के समक्ष कोई भी तथ्य छिपाया नहीं गया है और वह जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं।
अन्य संभावित सबूतों को लेकर पूछे गए सवाल पर उर्मिला ने कहा कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर और भाजपा नेता दुष्यंत गौतम एक-दूसरे के बेहद करीबी मित्र हैं। उनके अनुसार, कई अहम जानकारियां इन्हीं लोगों के पास हो सकती हैं, जिन पर जांच एजेंसियों को ध्यान देना चाहिए।

अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर उर्मिला सनावर ने भावुक होते हुए कहा कि वह स्वयं अंकिता के परिवार से मिलने जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले में वह पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी हैं और यह लड़ाई केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे देश की है। उर्मिला ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए वह अपनी ओर से हर संभव प्रयास करेंगी।
स्वामी दर्शन भारती को लेकर पूछे गए सवाल पर उर्मिला ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वह देहरादून तक उनके साथ जरूर आई थीं,
लेकिन स्वामी दर्शन भारती ने जांच के दौरान क्या बयान दिया है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और वह जांच प्रक्रिया में पूरा भरोसा रखती हैं।
फिलहाल पुलिस और एसआईटी की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले को लेकर प्रदेश में लगातार राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा बनी हुई है, वहीं जांच एजेंसियां हर पहलू की गंभीरता से पड़ताल करने में जुटी हैं।

