
स्थान – हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

हरिद्वार में चल रही पुलिस पूछताछ के बीच उर्मिला सनावर को लेकर उनके अधिवक्ता का बड़ा बयान सामने आया है। उर्मिला सनावर के वकील अंकुज कुमार ने पूछताछ के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए

कहा कि उनकी मुवक्किल पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं और किसी भी प्रकार से जांच से बचने या भागने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।


अधिवक्ता अंकुज कुमार ने स्पष्ट किया कि उर्मिला सनावर पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा पूछे जा रहे सभी सवालों के जवाब दे रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से पूछताछ पूरी तरह शांतिपूर्ण और सकारात्मक माहौल में की जा रही है, जिसमें

किसी तरह का दबाव या असहज स्थिति नहीं है। वकील के अनुसार, उर्मिला जांच प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल हैं और कानून का सम्मान करते हुए अपना पक्ष रख रही हैं।


उन्होंने यह भी कहा कि उर्मिला सनावर के खिलाफ जारी नॉन बेलेबल वारंट को लेकर कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जल्द ही न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर नॉन बेलेबल वारंट को रिकॉल कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई विधि सम्मत तरीके से की जा सके।

अधिवक्ता ने भरोसा जताया कि पुलिस जांच निष्पक्ष और तथ्यों के आधार पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर प्रदेश भर में चर्चा बनी हुई है और पुलिस प्रशासन भी हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा और उसके अनुरूप आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

