चंपावत जिला अस्पताल में 50 बेड का अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट, निर्माण कार्य तेज

चंपावत जिला अस्पताल में 50 बेड का अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट, निर्माण कार्य तेज

स्थान – चंपावत

ब्यूरो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रयासों से चम्पावत जनपद को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी और ऐतिहासिक सौगात मिलने जा रही है।

जिला अस्पताल चम्पावत में आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया परियोजना के तहत 50 बेडेड अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) की स्थापना का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का स्थल निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू ब्लॉक, ऑपरेशन थियेटर, एमआरआई कक्ष और एक्स-रे कक्ष सहित विभिन्न निर्माणाधीन हिस्सों का गहन निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल, पिथौरागढ़ को स्पष्ट निर्देश दिए कि लगभग ₹2022.90 लाख की लागत से निर्माणाधीन इस महत्वपूर्ण परियोजना को निर्धारित समय-सीमा के भीतर, गुणवत्ता मानकों और तकनीकी मापदंडों के अनुरूप पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी इस परियोजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

इस आधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट में 4 आइसोलेशन वार्ड, 2 आईसीयू वार्ड, 2 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, 1 एमआरआई कक्ष, 1 एक्स-रे कक्ष सहित अन्य उन्नत चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इसके शुरू होने से गंभीर और आपातकालीन रोगियों को जनपद स्तर पर ही उच्च स्तरीय उपचार मिल सकेगा और बड़े शहरों में रेफर किए जाने की आवश्यकता में उल्लेखनीय कमी आएगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एमआरआई मशीन की स्थापना को लेकर विशेष सावधानी बरतने और विशेषज्ञों की निगरानी में इंस्टॉलेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो। उल्लेखनीय है

कि इस क्रिटिकल केयर यूनिट में आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा सीएसआर मद से एमआरआई मशीन की स्थापना की जा रही है, जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है।

यह महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्ण होने के बाद जनपद चम्पावत की स्वास्थ्य अवसंरचना को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी तथा आमजन को समय पर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर जीवनरक्षक सिद्ध होगी। निरीक्षण के दौरान ब्रिडकुल के संबंधित अधिकारी और कार्मिक भी उपस्थित रहे।