
स्थान – अल्मोडा
रिपोर्टर – गोविन्द रावत

अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और सीबीआई जांच की मांग को लेकर सल्ट विकास खंड में भारी जनआक्रोश देखने को मिला। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने जालखान से मौलेखाल होते हुए तहसील मुख्यालय तक एक विशाल जनआक्रोश रैली निकाली।


तहसील परिसर में आयोजित सभा में एसडीएम सल्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी भेजा गया। सभा को संबोधित करते हुए करन माहरा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार इस मामले में शामिल तथाकथित वीआईपी का नाम उजागर करने से बच रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाकर अंकिता भंडारी को न्याय दिलाएगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रानीखेत दीपक किरौला ने कहा कि यह केवल एक बेटी की हत्या का मामला नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। वहीं, कांग्रेस नेता दीपक भट्ट ने आरोप लगाया कि सरकार जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है, जिससे जनता में आक्रोश और बढ़ रहा है। उन्होंने निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग दोहराई।

कांग्रेस द्वाराहाट विधानसभा प्रभारी कमल रावत ने कहा कि जनता अब सच्चाई जानना चाहती है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बचने नहीं दिया जाएगा।


सभा में ब्लॉक प्रमुख सल्ट कंचन रावत, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत, शोबन सिंह बोरा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुन्नी आर्य, कांग्रेस पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवकी रावत, मछोड़ कांग्रेस अध्यक्ष दीप चन्द्र खुल्वे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष स्याल्दे सुन्दर सिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान खुमाड़ मुन्नी देवी, ग्राम प्रधान तराड़ पुष्पा रावत, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्याल्दे कुंवर सिंह कठायत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन सिंह, जितेन्द्र खैरिया, प्रहलाद सिंह, भगत रावत, गोपाल रावत, मोहन सिंह, मोहन राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, स्थानीय ग्रामीण और महिलाएं उपस्थित रहीं।

सभा और रैली के माध्यम से कांग्रेस ने स्पष्ट संदेश दिया कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

