स्याल्दे में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन

स्याल्दे में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन

स्थान – अल्मोड़ा

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे के राजकीय इंटर कॉलेज, गुमटी में जी.आर. चैरिटेबल हेल्थ ट्रस्ट, स्याल्दे के सौजन्य से एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के 180 से अधिक लोगों ने बढ़-चढ़कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविर में नेत्र जांच के साथ नज़दीकी चश्मे, निःशुल्क दवाइयाँ और हेल्थ सप्लीमेंट वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त खून की सभी प्रमुख जांचें—सीबीसी, लिवर, किडनी, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड, विटामिन बी-12 एवं विटामिन डी, गठिया जांच, बीपी व शुगर जांच, ईसीजी तथा एक्स-रे की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

जिला पंचायत सदस्य नैल किशोर बवाड़ी ने कहा कि यह शिविर दुर्गम क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनदायिनी पहल है। इससे आमजन को घर के समीप गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में मदद मिली। जी.आर. चैरिटेबल हेल्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश चंद्र सनवाल ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है और भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में ग्राम प्रधान गुमटी अमन सिंह, पूर्व अध्यापक प्रताप सिंह मियां, हरगोविंद सिंह गुड्डू, दिनेश रावत, सुन्दर रावत, प्रधान गड़सारी रमेश चंद्र सनवाल, महेंद्र पटवाल, विक्रम रावत, भूपाल रावत, प्रवीण कुमार, प्रधान मटेला प्रेमा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कल्याणपुर बच्चन सत्यपाल सहित अनेक स्थानीय नागरिकों ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर उन्हें घर के समीप ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराते हैं।