
स्थान – रानीखेत
रिपोर्टर – संजय जोशी
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड की सियासत लगातार गरमाई हुई है। इसी क्रम में द्वाराहाट में कांग्रेस ने विधायक मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अविलम्ब सीबीआई जांच की मांग करते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।


घटगाड़ पुल से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर मुख्य चौराहा तक आक्रोश रैली निकाली। रैली में विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।


मुख्य चौराहा पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के सामने आने के तुरंत बाद कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने नेताओं को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए। उन्होंने आरोप लगाया कि अब जब पार्टी के पूर्व विधायक और उसकी कथित पत्नी स्वयं अपने नेताओं के नाम सार्वजनिक कर रहे हैं, तो सच्चाई पूरी तरह सामने आ चुकी है। बिष्ट ने कहा कि यदि सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो मामले की सीबीआई जांच कराई जाए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख डॉ. आरती किरौला और नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने भी भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार और पार्टी को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। वक्ताओं ने अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग दोहराई।

कार्यक्रम में मौजूद अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे और सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान पूरे क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमाया रहा।


