
स्थान : हल्द्वानी
ब्यूरो रिपोर्ट
शहर के सबसे चर्चित कुसमखेड़ा इलाके में राधिका ज्वेलर्स में हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस बड़ी चोरी के पीछे एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह सक्रिय था। पुलिस ने इस गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार से अधिक आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।


एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बेहद सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने राधिका ज्वेलर्स के बगल की दुकान में किरायेदार बनकर रहना शुरू किया और मौके की रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों में नेपाल, महाराष्ट्र और झारखंड के रहने वाले गिरोह के सदस्य शामिल हैं। गिरोह का मुख्य सरगना झारखंड निवासी मकसूद और महाराष्ट्र निवासी तनवीर बताया जा रहा है।


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 54 ग्राम सोना और 7.25 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस को गिरोह के बारे में कई अहम सुराग मिले, जिनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचना संभव हो सका। गौरतलब है कि राधिका ज्वेलर्स में चोरी की यह घटना 20 दिसंबर को हुई थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार मामले की गहन जांच में जुटी हुई थी।

एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस संगठित चोरी गिरोह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के व्यापारियों और आम जनता ने राहत की सांस ली है।


