किच्छा: नाबालिग की वीडियो वायरल, विरोध पर परिवार से मारपीट—बच्ची गंभीर, न्याय की गुहार

किच्छा: नाबालिग की वीडियो वायरल, विरोध पर परिवार से मारपीट—बच्ची गंभीर, न्याय की गुहार

किच्छा विधानसभा क्षेत्र के थाना पुलभट्टा इलाके में एक नाबालिग बच्ची की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के अनुसार, वीडियो का विरोध करने पर आरोपी युवक और उसके परिजनों ने परिवार के साथ जमकर मारपीट की। इस हमले में नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे उसका आधा शरीर काम करना बंद कर गया।

घायल बच्ची का रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। इलाज के लिए परिवार दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़िता की माँ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर सहित कई अधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता की माँ प्रभा देवी पत्नी रघुवीर सक्सेना के अनुसार, 28 दिसंबर को बस्ती में खेल दिखाने वाला आया था, जिसे देखने वह अपनी दोनों बेटियों पायल और पलक के साथ गई थीं। इसी दौरान गांव के सोहेल नामक युवक ने नाबालिग बेटी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जब इस पर विरोध किया गया तो आरोपी सोहेल, उसकी मां भानू बेगम, कासिफा, आलिया और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।

हमले में बच्ची के पेट और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद वह चलने में असमर्थ हो गई। पीड़िता ने पुलभट्टा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। परिवार का आरोप है कि पांच दिन बीतने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

वहीं, पुलभट्टा पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।