कालूवाला में युवक–महिला मंगल दल का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नई पीढ़ी ने मोहा मन

कालूवाला में युवक–महिला मंगल दल का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नई पीढ़ी ने मोहा मन

लोकेशन – डोईवाला
ब्यूरो रिपोर्ट

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभा कालूवाला में युवक एवं महिला मंगल दल की ओर से नए साल के स्वागत के अवसर पर एक भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं और स्कूली बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान गढ़वाली लोकगीतों और लोकनृत्य के साथ-साथ राज्य की समृद्ध संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। ग्रामीण परिवेश में आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करते हैं और समाज में आपसी भाईचारे, एकता और अखंडता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी लोकसंस्कृति से जुड़े रहना हमारी पहचान को सहेजने का सबसे प्रभावी माध्यम है, जिसके लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर होना चाहिए।

कार्यक्रम के आयोजक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज रावत ने बताया कि यह आयोजन वे कई वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 25 दिसंबर को गांव में दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है, जिससे युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा मिलता है।

इस अवसर पर क्षेत्र की होनहार और प्रतिभाशाली युवाओं व बच्चों को सम्मानित भी किया गया, जिससे उनमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। कार्यक्रम का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ।