
स्थान – ऊधम सिंह नगर
ब्यूरो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत पुलिस प्रशासन ने रुद्रपुर बाजार क्षेत्र में भगवा चोला पहनकर घूम रहे आधा दर्जन संदिग्ध बाबाओं को हिरासत में लिया। सभी को कोतवाली लाकर आधार कार्ड और अन्य कागजात चेक किए गए और उनके नाम-पते नोट किए गए।



जिले की एसपी क्राइम नीहारिका तोमर ने बताया कि रुद्रपुर समेत पूरे जिले में घुमन्तु और खानाबदोशों की पहचान के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी संदिग्ध बाहरी व्यक्ति जिले में शरण न ले सके।



पुलिस ने कहा कि अभियान के तहत लगातार निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है।



