
स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव की आहट के बीच हरिद्वार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने केंद्र और राज्यों की वर्तमान सरकारों पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ा प्रहार किया है। रावत ने कहा कि “14 दिसंबर को हमारे हरदिलअज़ीज़ नेता राहुल गांधी के आह्वान पर पूरा उत्तराखंड और देशभर के कांग्रेसी रामलीला मैदान में एकजुट होंगे। हमारा नारा स्पष्ट है—वोट चोर गद्दी छोड़!”


रावत ने आरोप लगाया कि देशभर में चुनाव प्रक्रिया से छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने बिहार में एसआईआर के माध्यम से करीब 65 लाख वोट काटे जाने को लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया। उन्होंने दावा किया कि इसी तरह का पैटर्न उत्तराखंड सहित उन राज्यों में अपनाया जा रहा है, जहां निकट भविष्य में चुनाव होने वाले हैं।
रावत के अनुसार गरीब तबके, अल्पसंख्यक समुदाय और एससी वर्ग के वोट काटने की “सिंघनाद जैसी तैयारी” की जा रही है और कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी स्वयं इस मुद्दे पर मैदान में उतर चुके हैं।



उन्होंने जानकारी दी कि उत्तराखंड से अकेले करीब 25 हजार कार्यकर्ता दिल्ली में होने वाली रैली में शामिल होंगे, जो कांग्रेस की एकजुटता और संगठन शक्ति का प्रमाण है। ज्वालापुर समेत कई क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।


अंत में रावत ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव जीतकर सत्ता में लौटेगी।



