दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट: हरिद्वार के सिडकुल में भारी सुरक्षा, डेंसो चौक पर बड़ा चेकिंग अभियान

दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट: हरिद्वार के सिडकुल में भारी सुरक्षा, डेंसो चौक पर बड़ा चेकिंग अभियान

स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड के सभी जिलों में सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में हरिद्वार जिले के थाना सिडकुल क्षेत्र में आज बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया। डेंसो चौक पर पुलिस, यातायात विभाग और ड्रग इंस्पेक्शन टीम की संयुक्त कार्रवाई पूरे दिन जारी रही।

अभियान का नेतृत्व सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा और ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने किया। सुरक्षा टीम ने हर वाहन की गहन तलाशी ली, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और सभी जरूरी दस्तावेज़ों की जांच की। टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों की अवैध ढुलाई पर भी विशेष निगरानी रखी।

सीओ ट्रैफिक संजय चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, संदिग्ध मूवमेंट या प्रतिबंधित सामग्री जिले की सीमा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम ने साफ कर दिया है कि किसी भी स्तर पर सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।

अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में चेकिंग और भी सख्त की जाएगी, ताकि जिले की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे।