बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के मद्देनज़र 10 दिसंबर को नैनीताल जनपद में कड़ा ट्रैफिक प्लान लागू

बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के मद्देनज़र 10 दिसंबर को नैनीताल जनपद में कड़ा ट्रैफिक प्लान लागू

स्थान : हल्द्वानी
ब्यूरो रिपोर्ट

रेलवे भूमि पर हुए अतिक्रमण मामले की सुनवाई 10 दिसंबर को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तावित है। सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस ने पूरे जनपद, विशेषकर हल्द्वानी और बनभूलपुरा क्षेत्र में व्यापक ट्रैफिक/डाइवर्जन प्लान जारी किया है। यह प्लान 10 दिसंबर 2025 को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगा, जबकि भारी वाहनों पर प्रतिबंध रात 10 बजे तक जारी रहेगा।


पूरे नैनीताल जनपद में भारी वाहनों पर प्रतिबंध

दिनांक 10 दिसंबर को सुबह 08:00 बजे से रात 22:00 बजे तक भारी माल वाहन एवं गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे सभी वाहनों को जनपद सीमा से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।


जनपद नैनीताल में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए डाइवर्जन

  • रामपुर/रुद्रपुर रूट से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन
    पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड़) से NH-109 (नया बाईपास) होकर नगला तिराहा – किच्छा – सितारगंज – खटीमा मार्ग से जाएंगे।
  • बरेली/किच्छा रूट से आने वाले वाहन
    किच्छा से सितारगंज – खटीमा होकर जाएंगे।
    नगला तिराहा से किसी वाहन को नैनीताल जनपद में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • सितारगंज/चोरगलिया रूट से आने वाले वाहन
    सितारगंज – खटीमा होकर आगे बढ़ेंगे।
    चोरगलिया से जनपद में प्रवेश पूर्णतः बंद।
  • काशीपुर/बाजपुर रूट
    सभी वाहन काशीपुर – रुद्रपुर – किच्छा – सितारगंज – खटीमा होकर पहाड़ों की ओर जाएंगे।
  • पर्वतीय जनपदों से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले वाहन
    चंपावत मार्ग से टनकपुर रोड का उपयोग करेंगे। नैनीताल जिले में प्रवेश वर्जित रहेगा।

हल्द्वानी शहर के लिए यातायात प्लान

रामपुर रोड रूट

  • नैनीताल/भीमताल/भवाली/कैंचीधाम जाने वाले वाहन
    गन्ना सेंटर/शीतल होटल तिराहा → तीनपानी फ्लाईओवर → गौलापार रोड → नारीमन तिराहा।
  • अन्य वाहन
    देवलचौड़ तिराहा → छड़ैल चौराहा → सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा → लालढांठ → पंचक्की → नारीमन।

बरेली रोड रूट

  • पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन
    तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड।
  • अन्य वाहन
    गांधी इंटर कॉलेज → FTI → ITI → मुखानी → पंचक्की → नारीमन।

रामनगर/बाजपुर रूट

  • पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन
    नैनीताल तिराहा (कालाढूंगी) से मंगोली होकर।
  • अन्य वाहन
    ऊंचापुल/लालढांठ → पंचक्की → कॉल्टेक्स → नारीमन।

नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन

  • रूसी बाईपास द्वितीय → प्रथम → मंगोली → कालाढूंगी।
  • अन्य वाहन
    नारीमन से गौलापार मार्ग।

कैंचीधाम/भवाली से आने वाले वाहन

  • भवाली तिराहा → मस्जिद → नंबर वन बैंड → ज्योलिकोट → रूसी बाईपास द्वितीय–प्रथम → मंगोली → कालाढूंगी।

मुक्तेश्वर/भीमताल से आने वाले वाहन

  • खुटानी बैंड → भवाली → नंबर वन बैंड → ज्योलिकोट → रूसी बाईपास → मंगोली → कालाढूंगी।

काठगोदाम से हल्द्वानी आने वाले वाहन

  • कॉल्टेक्स/हाइडिल से → पंचक्की → लालढांठ।
  • महारानी होटल → सरस्वती रेस्टोरेंट → दोनहरिया → पानी टंकी → मुखानी।

बनभूलपुरा क्षेत्र में पूर्ण प्रतिबंध

सुरक्षा कारणों से निम्न मार्गों पर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी—

  • गौलापुल से ताज चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश बंद।
  • रेलवे स्टेशन तिराहा/ताज चौराहा से बनभूलपुरा में प्रवेश वर्जित।
  • मंगलपड़ाव – घास मंडी – बनभूलपुरा दिशा बंद।
  • तिकोनिया/एसडीएम कोर्ट/प्रेम टॉकीज – रोडवेज ईस्ट गेट – ताज चौराहा सब बंद।
  • इन्द्रानगर फाटक ↔ मंडी गेट मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित।

इन सभी मार्गों के वाहनों को तीनपानी फ्लाईओवर का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।


पुलिस ने लोगों से अपील की

जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्यों के अलावा अनावश्यक यात्रा से बचें, निर्धारित रूट का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।