
स्थान : चमोली
ब्यूरो रिपोर्ट

मायापुर, पीपलकोटी के पास देर रात खड़े दो वाहनों में अचानक लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम तुरंत फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।


जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या UK04PA-0987 (टेंपो ट्रैवलर) और UK11TA-3870 में तेज लपटों के साथ आग लगी हुई थी। आग तेजी से फैल रही थी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

फायर सर्विस और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझा दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।


टेंपो ट्रैवलर चालक सुनील कुमार, निवासी मोरी, ने बताया कि वह कुंवारी पास से ट्रैकिंग टीम को लेकर लौट रहे थे और रात में पीपलकोटी मायापुर में रुके थे। वहीं दूसरे वाहन के चालक महेंद्र सिंह, निवासी कोठियालसैंण मायापुर, एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।


चौकी पीपलकोटी पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की गंभीर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर किसी भी तरह की शरारत या तकनीकी खराबी की आशंका की जांच की जा रही है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वाहन खड़ा करते समय सुरक्षा मानकों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

