मंगलौर पुलिस ने चोरी हुई बाइक बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार, CCTV की मदद से खुला मामला

मंगलौर पुलिस ने चोरी हुई बाइक बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार, CCTV की मदद से खुला मामला

लोकेशन – मंगलौर
ब्यूरो रिपोर्ट

कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले का पुलिस ने सफल अनावरण कर अभियुक्त को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है।

मुंडलाना निवासी व्यक्ति ने E-FIR के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UK08–0748) को अज्ञात चोर कस्बा मंगलौर से चोरी कर ले गया।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश और क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर अभियुक्त की पहचान और तलाश शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और चोरी की गई बाइक सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।