हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिक सम्मेलन में किया शिरकत

हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिक सम्मेलन में किया शिरकत

स्थान – ऋषि कपूर

स्थान – हल्द्वानी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सीआरपीएफ परिसर, काठगोदाम में आयोजित अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।

सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सिर्फ देवभूमि ही नहीं, बल्कि वीरभूमि भी है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की वीरता को प्रदर्शित करने के लिए पांचवें धाम, सैन्य धाम का निर्माण तेज़ी से जारी है। उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीरों को शत-शत नमन किया और सम्मेलन में शामिल होकर गर्व महसूस किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण और डेमोग्राफिक चेंज के मुद्दे पर भी सख्त बयान दिया। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को सबक सिखाया जाएगा और प्रदेश में किसी भी कीमत पर डेमोग्राफिक चेंज नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर प्रदेश की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करने वालों की जांच जारी है और सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी दिशा में व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिकों ने भी जोरदार सहभागिता दिखाई और मुख्यमंत्री के संदेश को सराहा।