मसूरी-देहरादून मार्ग पर वैली ब्रिज पर जाम की समस्या, स्थानीय लोग मांग कर रहे चौड़ाई बढ़ाने की

मसूरी-देहरादून मार्ग पर वैली ब्रिज पर जाम की समस्या, स्थानीय लोग मांग कर रहे चौड़ाई बढ़ाने की

ब्यूरो रिपोर्ट

स्थान – मसूरी

सितंबर माह में आई भीषण आपदा के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग पर शिव मंदिर के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके तुरंत बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने वैली ब्रिज का निर्माण किया। लेकिन, इस ब्रिज की सुरक्षा और चौड़ाई सीमित होने के कारण एक समय पर केवल एक ही वाहन गुजर सकता है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने बताया कि इस ब्रिज पर यातायात की रफ्तार कम होने के कारण आवागमन में गंभीर परेशानी होती है। लोग मांग कर रहे हैं कि वैली ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाई जाए, ताकि एक साथ दो वाहन भी गुजर सकें और जाम की समस्या कम हो।

लोक निर्माण विभाग ने स्थायी समाधान के तौर पर स्थायी पुल निर्माण की योजना बनाई है, लेकिन इसे बनने में लंबा समय लग सकता है। ऐसे में स्थानीय लोग और पर्यटक चाहते हैं कि तत्काल प्रभाव से वैली ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाई जाए, ताकि आने-जाने में राहत मिल सके।

ब्रिज के आसपास स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि जाम के कारण समय की बर्बादी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। उन्होंने विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है।