सितारगंज में पूर्व विधायक नारायण पाल का सांकेतिक धरना, धान खरीद में हो रही कटौती पर जताई नाराज़गी

सितारगंज में पूर्व विधायक नारायण पाल का सांकेतिक धरना, धान खरीद में हो रही कटौती पर जताई नाराज़गी

स्थान: सितारगंज

रिपोर्टर: तनवीर आंसरी

तहसील परिसर में पूर्व विधायक नारायण पाल ने किसानों की धान खरीद में हो रही अनियमितताओं को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने हाथों में पोस्टर लेकर विरोध जताया, जिन पर लिखा था — “बेईमानी किसान के साथ”, “सरकारी कांटों पर खुली बेईमानी”, “धान खरीद केंद्रों पर कटौती इतनी ज्यादा क्यों?”, “किसान को लूटने का जिम्मेदार कौन?”

पूर्व विधायक पाल ने कहा कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों की उपज में अनुचित कटौती की जा रही है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन पर धान खरीद में हो रही लापरवाही और भ्रष्टाचार को रोकने में असफल रहने का आरोप लगाया।

नारायण पाल ने चेतावनी दी कि अगर किसानों की फसलों की कटौती और अनियमितताएं जारी रहीं, तो वे बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, “किसानों के साथ किसी भी तरह की बेईमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।”

धरना स्थल पर कई किसान मौजूद रहे और उन्होंने भी धान खरीद में पारदर्शिता की मांग करते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की अपील की।