
स्थान -लक्सर

रायसी चौकी पुलिस ने ओसपुर तिराहे से एक युवक को 270 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी साजिद अली, पुत्र शौकीन अली, निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी, लक्सर को पुलिस ने एनडीपीएस कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।


पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि युवक नशीली दवाओं की खेप लेकर दरगाहपुर से ओसपुर की तरफ जा रहा है। कोतवाल राजीव रौथाण ने रायसी चौकी प्रभारी नीरज रावत, सिपाही महेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने ओसपुर तिराहे पर चेकिंग शुरू की और आरोपी को रोककर पूछताछ की।

पूछताछ में संतुष्टि नहीं मिलने पर उसकी तलाशी ली गई, तो एलप्राजोलाम टैबलेट की 270 गोलियां बरामद हुईं। दवा की जानकारी के लिए पुलिस ने फोटो ड्रग निरीक्षक को भेजा, जिन्होंने बताया कि यह दवा नशे में भी प्रयोग होती है और इसे केवल प्रशिक्षित डॉक्टर के पर्चे और पक्के बिल के साथ ही दिया जा सकता है।




एसएसआई लोकपाल परमार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है

