
स्थान : किच्छा
रिपोर्ट : रंजीत सिंह

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा अब सड़कों पर नजर आने लगा है। सोमवार को किच्छा के दीन दयाल चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।


यह विरोध 14 अगस्त को नैनीताल जिले में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद उपजे विवाद को लेकर था। चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण के मामले ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी दीपा दरमवाल की शिकायत के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृयदेश, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य सहित कई कांग्रेस नेताओं पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।


“फर्जी मुकदमे, विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश”
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए राजनीतिक दबाव में फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह मुकदमा वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


आरक्षण और भ्रष्टाचार पर भी निशाना
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार न सिर्फ लोकतंत्र का गला घोंट रही है, बल्कि आरक्षण में भी छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और आम जनता त्रस्त है।

जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा:
“सरकार विपक्ष को दबाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। यह लोकतंत्र की हत्या है। यदि मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो कांग्रेस सड़कों से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेगी।”


मौके पर भारी पुलिस बल रहा तैनात
प्रदर्शन को देखते हुए डीडी चौक पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

