सीमांत क्षेत्र खटीमा को मिली शिक्षा की नई सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने किया पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन

सीमांत क्षेत्र खटीमा को मिली शिक्षा की नई सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने किया पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन

रिपोर्टर : अनुज कुमार शर्मा
स्थान : खटीमा / उधम सिंह नगर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुँचे, जहाँ उन्होंने नवनिर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया और ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से भी प्रतिभाग किया, जो नई शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।

दिल्ली में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर देशभर के 22 नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालयों को राष्ट्र को समर्पित किया गया, जिनमें खटीमा का यह विद्यालय भी शामिल है।

उत्तराखंड से शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत दिल्ली में इस समारोह में भाग ले रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा से इस कार्यक्रम में सहभागिता की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जैसे संस्थान सीमांत क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करेंगे।”

उन्होंने भावुक होकर कहा कि, “खटीमा मेरा गृह क्षेत्र है। जब मैं छात्र था, तब सपना देखता था कि ऐसे विद्यालयों में पढ़ाई कर सकूँ। आज मुझे खुशी है कि अब इस क्षेत्र के बच्चों को वह अवसर मिलेगा।”

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति को मजबूती से लागू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की।