
लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 के द्वितीय एवं अंतिम चरण के तहत जनपद नैनीताल में सोमवार को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रही है। लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के हल्दूचौड़ क्षेत्र में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलेगा।


हल्दूचौड़ में दिनभर दिखी मतदान की लय

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में मतदान को लेकर उत्साह दिखा। दोपहर के समय धूप तेज होने के कारण मतदाताओं की संख्या में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन शाम होते-होते पुनः भीड़ बढ़ने लगी और लोगों ने लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

युवाओं की रही विशेष भागीदारी



इस बार खासकर युवा मतदाता बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे हैं। कई युवा मतदाताओं ने पहली बार मतदान कर गर्व जताया।


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, एसएसपी ने लिया जायजा

चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष एवं निर्बाध रूप से संचालित हो, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने स्वयं हल्दूचौड़ में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


