
लोकेशन : ऋषिकेश
रिपोर्टर : सागर रस्तोगी

बारिश की बूंदें भी डोईवाला ब्लॉक के मतदाताओं के जोश को कम नहीं कर पाईं। ग्राम पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदान में सुबह से ही ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक रहा। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचते नजर आए।


1 लाख 42 हजार मतदाता, 970 प्रत्याशी मैदान में

डोईवाला ब्लॉक की 16 न्याय पंचायतों में कुल 1,42,274 मतदाता हैं, जिनमें से 72,488 पुरुष और 69,786 महिलाएं हैं। पंचायत चुनाव में 970 प्रत्याशी विभिन्न पदों पर अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं, जिनमें लगभग 60% महिलाएं शामिल हैं।

मतदान का प्रतिशत तेजी से बढ़ा

मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ, लेकिन बारिश के चलते 10 बजे तक केवल 14% मतदान हुआ। इसके बाद मौसम के सुधरते ही मतदाताओं की संख्या में तेजी आई और दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 30% तक पहुँच गया।

प्रत्याशियों ने किए वैकल्पिक इंतज़ाम


बारिश के कारण मतदाताओं को परेशानी न हो, इसके लिए कई प्रत्याशियों ने छतरियों, ट्रैक्टर-ट्रॉली और निजी वाहनों की व्यवस्था की। विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सक्रियता दिखाई गई।

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

108 मतदान केंद्रों और 273 बूथों पर मतदान कराया जा रहा है, जिनमें से 28 बूथ अति संवेदनशील और 89 बूथ संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक व्यवस्था की है।

