अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पांच विकासखंडों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर 12 बजे तक 29.73% मतदान

अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पांच विकासखंडों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर 12 बजे तक 29.73% मतदान

रिपोर्टर : संजय जोशी
स्थान : अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिले के पांच विकासखंडों — द्वाराहाट, सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैण और हवालबाग — में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। सुबह 8 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई।

प्रमुख नेताओं ने डाला वोट
भिकियासैण के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमोली में उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री कैलाश पंत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं, पलायन आयोग के सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शाही ने द्वाराहाट के प्राथमिक विद्यालय डोटलगांव में मतदान किया।


भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट ने जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छानागोलू में वोट डाला।

मतदाताओं में जोश, कतारों में उत्साह
चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं, विशेष रूप से युवाओं में मतदान को लेकर काफी जोश नजर आया।


जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक कुल 29.73% मतदान दर्ज किया गया।

विकासखंडवार मतदान प्रतिशत (दोपहर 12 बजे तक):
सल्ट: 38.58%

भिकियासैण: 28.23%

हवालबाग: 28.04%

द्वाराहाट: 27.04%

स्याल्दे: 23.53%

कोई अप्रिय घटना नहीं, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
अल्मोड़ा जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अब तक किसी भी मतदान केंद्र से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।