चमोली: पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए पोलिंग पार्टियाँ रवाना, 28 जुलाई को 411 केंद्रों पर होगा मतदान

चमोली: पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए पोलिंग पार्टियाँ रवाना, 28 जुलाई को 411 केंद्रों पर होगा मतदान

लोकेशन : चमोली

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत जनपद चमोली में रविवार, 28 जुलाई को मतदान होगा। मतदान के लिए जिले के पांच विकासखंडों – दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी – के 411 मतदेय केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इस चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

शनिवार को पांचों विकासखंड मुख्यालयों से 194 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गईं। शेष 237 पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना की जाएंगी। कुल 431 पोलिंग पार्टियों को तैनात किया गया है।

1.80 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट
द्वितीय चरण में 17 जिला पंचायत सदस्य, 125 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 383 ग्राम प्रधान पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। कुल 1,80,232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

प्रशासन की तैयारियां पूर्ण


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

आपदा संभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए पोलिंग पार्टियों के साथ एसडीआरएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया, “चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और हर विकासखंड में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।”