अपनी जमीन के लिए भटक रहा परिवार बुद्ध पार्क में धरने पर बैठा, प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

अपनी जमीन के लिए भटक रहा परिवार बुद्ध पार्क में धरने पर बैठा, प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

रिपोर्टर : पंकज सक्सेना
स्थान : हल्द्वानी

शहर के चोर गलियां निवासी भुवन चंद अपनी दो बीघा खरीदी गई जमीन को पाने के लिए पिछले कई दिनों से बुद्ध पार्क में परिवार सहित धरने पर बैठा है। भुवन चंद का कहना है कि उसने यह जमीन चार साल पहले चंदन सिंह खान से खरीदी थी, जिसके लिए पूरे पैसे देकर रजिस्ट्री भी करवाई गई, लेकिन आज तक उसे जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है।

भुवन चंद का आरोप है कि रजिस्ट्री होने के बावजूद चंदन सिंह ने पूरी जमीन नहीं सौंपी। जब प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई गई तो तहसील कर्मचारियों ने जमीन की पैमाइश के लिए पैसे मांगे और धमकी दी कि ज्यादा जोर डाला तो इस जमीन से भी हाथ धो बैठेगा।

धरने पर बैठे भुवन चंद ने प्रशासन और शासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

भुवन चंद का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और जमीन पर वैधानिक कब्जा नहीं दिया जाएगा,

तब तक वे धरना जारी रखेंगे

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पीड़ित परिवार की सुनवाई कब करता है और क्या भुवन चंद को उसकी जमीन वापस मिल पाएगी या फिर उसे और संघर्ष करना पड़ेगा।