
देहरादून
सचिन कुमार
मानसून सीजन की शुरुआत के साथ ही देहरादून नगर निगम ने जल भराव की समस्याओं को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है। नगर निगम मेयर सौरभ थपलियाल ने शुक्रवार को स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर शहर में जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया।



निरीक्षण के दौरान महाराजा अग्रसेन चौक (प्रिंस चौक) पर पहुंचे मेयर ने जाम नालियों को तत्काल खोलने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान आम जनता को अनावश्यक परेशानियों से बचाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करना अनिवार्य है।


रेलवे कॉलोनी के पास नाले पर भी होगी कार्य योजना
मेयर थपलियाल ने यह भी बताया कि रेलवे कॉलोनी के पास बने नाले के निस्तारण को लेकर भी एक विस्तृत प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर यह कार्य नगर निगम की वित्तीय व तकनीकी क्षमता के तहत आता है तो इसे निगम स्तर पर ही हल किया जाएगा, अन्यथा शासन से सहयोग लिया जाएगा।

प्राथमिकता में जल निकासी
मेयर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून सीजन में शहर के किसी भी हिस्से में जल भराव की स्थिति न बनने पाए। इसके लिए समय-समय पर नालों की सफाई, पानी की निकासी के सुचारू इंतजाम और निरीक्षण अनिवार्य रूप से किए जाएं।

नगर निगम की यह पहल ऐसे समय में आई है जब शहर के कई निचले इलाकों में बारिश के बाद जल भराव की पुरानी समस्या फिर से उभरने लगी है। मेयर द्वारा किए जा रहे निरीक्षण और निर्देशों से जनता को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।
