लोहाघाट में बड़ा सड़क हादसा टला, ब्रेजा कार पैराफिट से टकराकर बाल-बाल बचीं सवारियां

लोहाघाट में बड़ा सड़क हादसा टला, ब्रेजा कार पैराफिट से टकराकर बाल-बाल बचीं सवारियां

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा टल गया, जब तेज गति से पिथौरागढ़ की ओर जा रही एक ब्रेजा कार (संख्या UK05 F0653) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे के दोनों टायर टूटकर अलग हो गए। गनीमत रही कि कार पैराफिट में अटक गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना का मुआयना किया। हादसे में कार सवारों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित घर भेज दिया गया।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सैंडी बोहरा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार के दोनों आगे के टायर पूरी तरह अलग हो गए।

यदि कार पैराफिट से न अटकती, तो वह करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर सकती थी और घटना में गंभीर जनहानि हो सकती थी

सैंडी ने बताया कि कार के एयरबैग खुलने से सवारों की जान बच गई। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरस्पीडिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं।

उन्होंने प्रशासन से तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।