
रिपोर्ट : ललित जोशी
स्थान : नैनीताल


सरोवर नगरी नैनीताल स्थित राजभवन में सोमवार को भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न सामाजिक विषयों, खेलों के विकास और युवाओं को प्रोत्साहित करने पर चर्चा हुई। राज्यपाल ने कपिल देव का स्वागत करते हुए उन्हें उत्तराखंड आगमन पर शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि कपिल देव का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।


वहीं कपिल देव ने नैनीताल की सुंदरता और राज्यपाल की सादगी की सराहना की। उन्होंने उत्तराखंड में खेलों के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि पर प्रसन्नता जताई और भविष्य में राज्य में खेल सुविधाओं के विकास में सहयोग की इच्छा जताई।
भेंट के दौरान राजभवन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


