हल्द्वानी में पत्रकारों की गोष्ठी आयोजित, पत्रकारिता की गिरती साख पर जताई चिंता

हल्द्वानी में पत्रकारों की गोष्ठी आयोजित, पत्रकारिता की गिरती साख पर जताई चिंता

रिपोर्टर : पंकज सक्सेना
स्थान : हल्द्वानी

हल्द्वानी शहर के पत्रकारों द्वारा एक विचार-विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के तमाम वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने सहभागिता कर वर्तमान पत्रकारिता की दशा-दिशा पर खुलकर विचार साझा किए। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक ने की।

कार्यक्रम में पत्रकारिता की गिरती साख और पत्रकारों के प्रति शासन-प्रशासन की उपेक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक ने कहा, “एक दौर था जब पत्रकार के नाम से शासन-प्रशासन में भय और सम्मान दोनों होता था, लेकिन आज पत्रकारिता की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों की बात अब कोई सुनने को तैयार नहीं है।”

उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारों को संगठित होकर अपनी एकजुटता दिखाने की आवश्यकता है। “जब तक हम एकजुट नहीं होंगे, पत्रकारिता की असली पहचान को पुनः स्थापित नहीं किया जा सकता,” गणेश पाठक ने कहा।

सम्मानित हुए पत्रकार, उठे संगठन के स्वर
कार्यक्रम में मौजूद सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया और उनके योगदान को सराहा गया। साथ ही पत्रकारों ने यह भी मांग उठाई कि एक सशक्त और संगठित पत्रकार संघ की आवश्यकता है, जो पत्रकार हितों की रक्षा कर सके और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठा सके।

गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार संजय प्रसाद, पंकज सक्सेना, दीपक भंडारी, शब्बीर खान, दिनेश पांडे, भवनाथ पंडित, वंदना आर्य, रक्षित टंडन, अंजलि पंत, पंकज अग्रवाल, रेहान अंसारी, नहींनम अहमद सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

इस अवसर पर कई पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए और यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में पत्रकारिता को उसकी पुरानी गरिमा दिलाने के लिए संगठित प्रयास किए जाएंगे।