खेल सुविधाएं बढ़ा रही सरकार, लेकिन लोहाघाट में युवाओं को फील्ड में खेलने से रोका गया

खेल सुविधाएं बढ़ा रही सरकार, लेकिन लोहाघाट में युवाओं को फील्ड में खेलने से रोका गया

स्थान: लोहाघाट ( चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

प्रेम नगर पाटन क्षेत्र के युवाओं ने एसडीएम से लगाई गुहार, राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान पर रोक से नाराज

लोहाघाट, 24 मई। एक ओर जहां उत्तराखंड सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए खेल सुविधाओं के विस्तार पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी ओर लोहाघाट के प्रेम नगर पाटन क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय खेल मैदान में खेलने से रोक दिया गया है।

राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट के प्रबंधन द्वारा मैदान में खेलने पर रोक लगाए जाने से युवाओं और खिलाड़ियों में भारी आक्रोश है। इस रोक के चलते न केवल क्षेत्र के खिलाड़ी अभ्यास से वंचित हैं, बल्कि फिजिकल भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार को युवा अनीस सिंह बोहरा के नेतृत्व में दर्जनों युवक एसडीएम कार्यालय लोहाघाट पहुंचे और एसडीएम नीतू डांगर को ज्ञापन सौंपते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक के खेल मैदान को खेलने के लिए खोलने की मांग की।


एसडीएम ने गंभीरता से लिया मामला, जांच का आश्वासन

एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने युवाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को तलब किया गया है और उनसे पूछा जाएगा कि आखिर युवाओं को मैदान में खेलने से क्यों रोका जा रहा है।


युवाओं की दलील – खेल से दूर रहेंगे नशे से भी

युवाओं ने कहा कि सरकार जहां खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं चला रही है, वहीं मैदान में ताला लगाकर उन्हें अभ्यास से दूर किया जा रहा है। उनका कहना था कि क्षेत्र में खेल मैदान की भारी कमी है और यही एकमात्र फील्ड है जहां वे अभ्यास कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि युवाओं का ध्यान खेल में रहेगा तो वे नशे और गलत संगत से भी दूर रहेंगे। वहीं महिला खिलाड़ियों की ट्रेनिंग भी इसी मैदान पर होती थी, जो अब पूरी तरह से ठप हो चुकी है।


ज्ञापन देने वालों में ये युवा रहे शामिल:

अनीस बोहरा, चंचल पाटनी, अमित, प्रियांशु विश्वकर्मा, ऋतिक, सूरज, अमन, संदीप, अभिषेक सहित अन्य युवा भी शामिल रहे।