नंधौर नदी में अचानक पानी बढ़ा, खनन क्षेत्र में मचा हड़कंप, बड़ी दुर्घटना टली

नंधौर नदी में अचानक पानी बढ़ा, खनन क्षेत्र में मचा हड़कंप, बड़ी दुर्घटना टली

लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी

लालकुआँ (नैनीताल), 24 मई। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश का असर तराई क्षेत्रों में भी देखने को मिला। शुक्रवार रात लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र स्थित नंधौर नदी में अचानक पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे नदी किनारे चल रहे खनन कार्य में हड़कंप मच गया।

नंधौर नदी में बारिश का पानी तेज बहाव के साथ अचानक आया, जिससे खनन कार्य में लगे मजदूर कुछ समझ पाते, तब तक पानी ने विकराल रूप ले लिया। जान बचाने के लिए मजदूरों और ट्रक चालकों को अपने वाहन छोड़कर भागना पड़ा। गनीमत रही कि सभी समय रहते नदी किनारे सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नदी में आए तेज बहाव के चलते खनन कार्य में लगे कई डंपर पानी में बह गए, वहीं कुछ ट्रक नदी में डूब गए हैं। हालांकि वाहन चालकों और मजदूरों ने सूझबूझ दिखाते हुए दौड़कर जान बचा ली, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।

स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। मौके पर पहुंची टीम नुकसान का आकलन कर रही है। माना जा रहा है कि अचानक आई बारिश के कारण लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।

इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि खनन कार्य के दौरान आपदा प्रबंधन के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए जाते? यदि समय रहते सतर्कता नहीं दिखाई जाती तो यह हादसा बड़े जानमाल के नुकसान में बदल सकता था।