राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

स्थान : रानीखेत

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर रानीखेत कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया।

सभा में वक्ताओं ने स्व. राजीव गांधी के सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए गए नवाचार, पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का योगदान आधुनिक भारत की नींव को मजबूती प्रदान करने में अतुलनीय रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य कैलाश पांडेय, ब्लॉक प्रशासक हीरा सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, नगर महिला अध्यक्ष नेहा माहरा, विश्व विजय सिंह माहरा, चंदन बिष्ट, सुरेंद्र पवार, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, गोपाल माहरा, गौरव रावत, दिनेश चंद्र पांडेय समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा भावुक माहौल में संपन्न हुई, जहां सभी ने एकजुट होकर देशहित में राजीव गांधी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।