
लोकेशन : ऋषिकेश

शहर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए सक्रिय हो गया है। सोमवार देर शाम आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एम्स ऋषिकेश के निकट एक घर में छापा मारकर हरियाणा ब्रांड की 110 बोतलें शराब बरामद कीं। छापेमारी के दौरान मौके से अजय शर्मा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो उस मकान में रह रहा था।


आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि पूछताछ के दौरान अजय शर्मा ने स्वीकार किया कि वह हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लाकर उत्तराखंड में महंगे दामों पर बेचता है। विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अजय शर्मा यह अवैध काम कब से कर रहा है और क्या वह इस धंधे में अकेला है या उसके साथ कोई गिरोह भी जुड़ा हुआ है। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।


यदि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबारियों के लिए एक सख्त संदेश मानी जा रही है।



