लोहाघाट में टुल्लू पंप लगाने वालों पर कार्रवाई शुरू, जल आपूर्ति में बाधा का मामला डीएम तक पहुंचा

लोहाघाट में टुल्लू पंप लगाने वालों पर कार्रवाई शुरू, जल आपूर्ति में बाधा का मामला डीएम तक पहुंचा

स्थान : लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट : लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट नगर में कई उपभोक्ताओं द्वारा पेयजल लाइनों में अवैध रूप से टुल्लू पंप लगाकर पानी खींचा जा रहा है, जिससे पेयजल वितरण में भारी असमानता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस गंभीर मामले को लोहाघाट संघर्ष समिति द्वारा जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे के समक्ष उठाया गया।

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम नीतू डांगर ने जल संस्थान के अधिकारियों को नगर क्षेत्र में छापेमारी कर टुल्लू पंप लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेयजल लाइन में पंप लगाना कानूनी अपराध है और इस पर कठोर दंड का प्रावधान है।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि कार्रवाई के पहले चरण में टुल्लू पंप लगाने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं और उन्हें तत्काल पंप हटाने का निर्देश दिया गया है। यदि पुनः पकड़े जाते हैं तो न केवल टुल्लू पंप सीज किए जाएंगे, बल्कि संबंधित पानी का कनेक्शन भी रद्द कर दिया जाएगा।

एसडीएम ने नगर के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे मुख्य पेयजल लाइन में पंप न लगाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।