गैर-जमानती वारंट के तहत वांछित अभियुक्त कमल चंद कफलटिया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशी

गैर-जमानती वारंट के तहत वांछित अभियुक्त कमल चंद कफलटिया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशी

स्थान : चोरगलिया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के निर्देश पर जनपद भर में न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना चोरगलिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

थाना चोरगलिया क्षेत्र में पंजीकृत एफआईआर संख्या 27/2025, धारा 115(2), 351(2), 351(3), 352 भारतीय दंड संहिता (IPC) के अंतर्गत वांछित अभियुक्त कमल चंद कफलटिया पुत्र स्व. गोपाल दत्त, निवासी नैनवालपुर, कामलुवागांजा, मुखानी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 12 मई को थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त के निवास स्थान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

पुलिस प्रशासन की सख्ती का असर
पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे लंबित गैर-जमानती वारंटों की जल्द से जल्द तामील कर संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार करें।

यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और कानून व्यवस्था के प्रति गंभीरता का प्रमाण मानी जा रही है।