रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं”: लोहाघाट के युवाओं ने सेना के समर्थन में किया रक्तदान

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं”: लोहाघाट के युवाओं ने सेना के समर्थन में किया रक्तदान

स्थान: लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

भारत-पाक तनाव के बीच जब पूरा देश भारतीय सेना के साथ एकजुटता दिखा रहा है, ऐसे समय में लोहाघाट क्षेत्र के युवाओं ने भी एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। शनिवार को रंग्याली यूथ क्लब के बैनर तले लोहाघाट में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

चंपावत से आई चिकित्सकों की टीम ने, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल और डॉ. राशी भटनागर के दिशा-निर्देश में, लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में युवाओं से रक्तदान कराया। इस दौरान युवाओं में देशभक्ति का जोश साफ नजर आया।

युवाओं ने कहा कि “रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। यह दान किसी की जान बचा सकता है।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि मौजूदा समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं, तो सैनिकों को कभी भी रक्त की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे में हमारा यह छोटा सा योगदान देश की रक्षा में लगे जवानों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है।

रंग्याली यूथ क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि यह सिर्फ एक शिविर नहीं, बल्कि जवानों के सम्मान में हमारी एकजुटता का प्रतीक है। क्लब ने क्षेत्र के सभी युवाओं से आगे आकर ऐसे कार्यों में भाग लेने और सेना का मनोबल बढ़ाने की अपील की।

स्थानीय लोगों और प्रशासन द्वारा भी इस पहल की खूब सराहना की गई। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी रंग्याली यूथ क्लब द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जो इस क्लब की जनसेवा और देशभक्ति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।