भारतीय सेना को सलाम, पौड़ी के दीपक रावत ने वेतन से 1 लाख रुपये दान किए राष्ट्रीय रक्षा कोष में

भारतीय सेना को सलाम, पौड़ी के दीपक रावत ने वेतन से 1 लाख रुपये दान किए राष्ट्रीय रक्षा कोष में

पौड़ी गढ़वाल

रिपोर्ट- भगवान सिंह

भारतीय सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम को नमन करते हुए ग्राम्य विकास विभाग पौड़ी में सेवारत परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत ने एक अनुकरणीय कदम उठाया है। उन्होंने अपने वेतन से ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की धनराशि राष्ट्रीय रक्षा कोष (National Defence Fund) में दान की है।

इस संबंध में दीपक रावत ने जिला विकास अधिकारी पौड़ी को पत्र भेजकर सहयोग राशि दान करने की जानकारी दी है। मूल रूप से पौड़ी निवासी दीपक रावत वर्तमान में स्वजल परियोजना के प्रबंधक हैं और इसके साथ-साथ ग्राम्य विकास विभाग में अर्थ एवं संख्या अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व भी निभा रहे हैं।

दीपक रावत ने बताया कि हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद उनका यह कदम भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि स्वरूप है। उन्होंने कहा, “सेना देश की आन-बान और शान है। उनके बलिदान और साहस पर हमें गर्व है। यह छोटा सा स्वैच्छिक योगदान मेरे मन से सेना के प्रति सम्मान और समर्थन की अभिव्यक्ति है।”

उनके इस कदम की चारों ओर सराहना हो रही है। यह दान न केवल देशभक्ति की मिसाल है, बल्कि समाज को भी प्रेरित करने वाला कार्य है कि हर नागरिक अपने स्तर पर राष्ट्र के लिए कुछ न कुछ योगदान दे सकता है।