
स्थान- खटीमा
रिपोर्ट- अशोक सरकार
भारत-नेपाल सीमा से सटे खटीमा क्षेत्र में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता निवासी पूजा विश्वास (32) के रूप में हुई है। मामले में युवती के लिव-इन पार्टनर मुस्ताक अहमद (25), निवासी ग्राम गौरीखेड़ा, सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है।


हत्या का खुलासा ऐसे हुआ
पूजा की गुमशुदगी 19 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम, हरियाणा के थाना सेक्टर 3 में दर्ज कराई गई थी। पूजा की बहन पूर्मिला, जो हरियाणा के एक स्पा सेंटर में उसके साथ काम करती थी, ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। हरियाणा पुलिस ने जांच के बाद मुस्ताक को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसके बयान पर उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से खटीमा में नंदन्ना काली पुलिया के पास से युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया। सिर अब तक नहीं मिल पाया है।


लिव-इन रिलेशनशिप से हत्या तक
जानकारी के अनुसार, पूजा और मुस्ताक की मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन पर हुई थी। दोनों ने प्रेम संबंध शुरू किया और फिर गुड़गांव में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान मुस्ताक कैब चलाने लगा और पूजा अपनी बहन के साथ स्पा सेंटर में काम करती रही। लेकिन नवंबर 2024 में मुस्ताक ने चुपचाप दूसरी शादी कर ली।


जब पूजा को इसका पता चला, तो वह उत्तराखंड आकर विरोध करने लगी, जिससे मामला पंचायत तक पहुंचा। बाद में मुस्ताक उसे खटीमा स्थित अपनी बहन के घर ले गया, जहां 16 नवंबर को उसने पूजा की गला रेतकर हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर नहर में फेंक दिए।
पूजा की बहन पूर्मिला ने आरोप लगाया कि सितारगंज कोतवाली में लापता होने की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की। अब जब मामला उजागर हुआ है, तो स्थानीय पुलिस अधिकारी मीडिया से बचते नज़र आ रहे हैं।


शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। पूजा के भाई सुभाष ने शव की पहचान उसके दुपट्टे से की है। आरोपी मुस्ताक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके परिजनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

