
नैनीताल
एक बुजुर्ग द्वारा बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद शहर में जन आक्रोश फूट पड़ा। पहले से ही पहलगाम की आतंकी घटना से आक्रोशित लोगों का गुस्सा इस घटना के बाद और भड़क गया, जिसके चलते बुधवार रात कोतवाली क्षेत्र और गाड़ी पड़ाव बाजार में भारी अराजकता देखी गई।


देर शाम बच्ची से दुष्कर्म की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद करीब साढ़े आठ बजे पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। घटना की भनक लगते ही लोग कोतवाली की ओर जुटने लगे, और रात नौ बजे तक भारी भीड़ एकत्र हो गई।


भीड़ ने इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और अराजकतत्वों के खिलाफ नारेबाजी की। धीरे-धीरे मामला और गरमाया और भीड़ ने दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने भी प्रदर्शन किया। गाड़ी पड़ाव बाजार में तोड़फोड़, दुकानों का सामान फेंकना, वाहनों को पलटना, और घरों पर पथराव जैसी घटनाएं हुईं। कई घरों के शीशे टूट गए और लोगों में भय का माहौल बन गया। कुछ लोग खिड़कियों से भीड़ से शांत रहने की अपील करते रहे।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभालने का प्रयास किया और उपद्रवियों को खदेड़ा। मल्लीताल क्षेत्र की प्रमुख सड़कें तीन घंटे तक उपद्रवियों के कब्जे में रहीं। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए एडीएम फिंचा राम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी डॉ. जगदीश चन्द्र, और सीओ प्रमोद साह ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से बातचीत कर शांति की अपील की। इसके बाद धीरे-धीरे लोग अपने घर लौटे और पुलिस ने राहत की सांस ली।

प्रशासन ने गुरुवार को भी स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा कि कोई भी स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो, इसके लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है।

