
स्थान-ऋषिकेश


तीर्थनगरी ऋषिकेश में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की है। स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने छोटी सब्जी मंडी क्षेत्र में छापा मारते हुए 14 पेटी अवैध शराब बरामद की।

पुलिस ने मौके से शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान राममिलन के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

फिलहाल पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

पुलिस का कहना है कि शराब माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

