पछवादून में आतंकवाद के खिलाफ फूटा गुस्सा, विकासनगर में बंद और कैंडल मार्च के ज़रिए जताया विरोध

पछवादून में आतंकवाद के खिलाफ फूटा गुस्सा, विकासनगर में बंद और कैंडल मार्च के ज़रिए जताया विरोध

स्थान: विकास नगर
रिपोर्ट: सतपाल धानिया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश की तरह पछवादून क्षेत्र में भी आक्रोश की लहर दिखाई दी। विकासनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ गहरा रोष देखने को मिला।

स्थानीय व्यापार मंडल ने आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद का आह्वान किया, जिसका सभी व्यापारियों और नागरिकों ने समर्थन किया। दोपहर तक पूरा बाजार पूरी तरह बंद रहा। लोगों ने इस कदम को एकजुटता और संवेदनशीलता की मिसाल बताया।

देर शाम यात्रिक होटल से लेकर पहाड़ी गली चौक तक एक भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस एकल अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और युवाओं ने भाग लिया। मार्च के दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

श्रद्धांजलि सभा में लोगों की आंखों में जहां आतंक के खिलाफ आक्रोश था, वहीं पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों के लिए गहरा शोक और संवेदना भी देखी गई।

इस मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि इस नृशंस हमले को अंजाम देने वालों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि देश में ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति न हो।