
टॉप -हरिद्वार
संवाददाता -मनोज कश्यप

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल निवासी वीर जवान विनय नरवाल की अस्थियों का आज हरिद्वार की हर की पैड़ी पर विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा में विसर्जन किया गया

। इस मौके पर शहीद के पिता राजेश नरवाल, मामा समेत परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
विनय की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और भाजपा के कई कार्यकर्ता भी घाट पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।


अस्थि विसर्जन के बाद मीडिया से बात करते हुए शहीद के पिता की आंखें नम हो गईं। उन्होंने भावुक स्वर में कहा,
“मेरा बेटा तो देश के लिए शहीद हो गया, लेकिन ऊपरवाले से यही दुआ है कि किसी और मां-बाप को ऐसा दर्द न सहना पड़े।”


गंगा घाट पर मौजूद हर श्रद्धालु की आंखें उस क्षण नम हो गईं जब देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले बेटे की अस्थियां मां गंगा में समर्पित की गईं।

